मिनोक्सिडिल सोल्यूशन के उपयोग व जानकारी
मिनोक्सिडिल एक सॉल्ट नेम है। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को मिन्टोप और टुगैन आदि ब्रैन्ड नेम से भी जाना जाता है। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन 2%, 5% और 10% की स्ट्रेंथ में अवेलेबल है।
मिनोक्सिडिल सोल्यूशन का उपयोग बालों की झड़ने की समस्या को ठीक करने के लिए और बालों की री ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए मिनोक्सिडिल सोल्यूशन का उपयोग किया जाता है। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन बालो की झड़ने की समस्या को कम करता है। और नए बालों को उगाने में मदद करता है। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन सिर की त्वचा में ब्लड वेसल्स को चौड़ा करता है। जिसकी वजह से हेयर फॉलिकल्स में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ जाता है। हेयर फॉलिकल्स में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ने की वजह से बालों को ज्यादा ऑक्सीजन व नुट्रिशन्स्स मिलने लग जाते है। जिसकी वजह से नए बालों की ग्रोथ भी बढ़ जाती है। बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाए रखने के लिए शरीर में विटामिन्स बहुत ही जरुरी होते है। शरीर में विटामिन्स की कमी होने पर भी बाल पतले होकर झड़ना शुरू हो जाते है। इसलिए डॉक्टर आपको मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाने के साथ साथ मल्टीविटामिन टैबलेट भी लेने की सलाह दे सकते है। ताकि आपको बेहतर परिणाम मिल सकें।
मिनोक्सिडिल सोल्यूशन की डोज़ व इस्तेमाल करने का तरीका
मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को दिन में दो बार और सुबह व शाम को लगाना रेकमेंडेड होता है। महिलाओं के लिए मिनोक्सिडिल 2% सोल्यूशन का उपयोग करना रेकमेंडेड होता है। और पुरुषों के लिए मिनोक्सिडिल 5% या मिनोक्सिडिल 10% सोल्यूशन का उपयोग करना रेकमेंडेड होता है। कभी-कभी डॉक्टर पुरुषों को भी मिनोक्सिडिल 2% सोल्यूशन को लगाने की सलाह दे सकते है। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाने से पहले आपको अपने हाथो को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। ड्रॉपर या स्प्रे की मदद से 1 मिलीलीटर मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को प्रभावित एरिया पर लगाना चाहिए। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को प्रभावित एरिया पर एक ऊँगली की मदद से हल्के हाथ से फैला कर लगाना चाहिए। और मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को ज्यादा रगड़ कर नहीं लगाना चाहिए। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को बालों में नहीं लगाना चाहिए। बेहतर परिणाम पाने के लिए मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को केवल सिर की त्वचा पर ही लगाना चाहिए।
एक बार में 1 मिलीलीटर मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को ही लगाना रेकमेंडेड होता है। और 1 दिन में 2 मिलीलीटर से ज्यादा मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को नहीं लगाना चाहिए। शाम को मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाने के बाद आपको तुरंत नहीं सोना चाहिए। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को सोने से कम से कम 1 घंटे पहले लगाना चाहिए। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाने के बाद भी आपको अपने हाथो को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए।
मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को सही तरीके से और नियमित रूप से लगाने के 2 महीने बाद मिनोक्सिडिल सोल्यूशन का असर दिखना शुरू हो जाता है। लेकिन कुछ व्यक्तियों में मिनोक्सिडिल सोल्यूशन का असर दिखने में 4 महीने तक का भी समय लग सकता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए आपको मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगातार 1 साल तक लगाना पड़ सकता है।
साइड इफेक्ट्स
सावधानियां
- अगर किसी व्यक्ति के बाल किसी ड्रग ट्रीटमेन्ट की वजह से उड़ गए है। जैसे कैंसर के इलाज में उपयोग की जाने वाली दवाओं की वजह से बाल झड़ सकते है। और सिर में गंजापन भी हो सकता है। इसलिए यदि किसी व्यक्ति के बाल किसी दवा की वजह से झड़ गए है। तो ऐसी स्थिति में मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाना रेकमेंडेड नहीं है। क्योंकि ऐसी स्थिति में मिनोक्सिडिल सोल्यूशन प्रभावी नहीं होता है।
- मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को नहाने के तुरंत बाद नहीं लगाना चाहिए। मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाने से पहले आपके सिर की त्वचा बिल्कुल सूखी होनी चाहिए। और नहाने के कम से कम 1 घंटे बाद ही मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाना चाहिए।
- 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाना रेकमेंडेड नहीं है।
- सिर को शेव करवाने के बाद यानि पूरी तरह गंजा होने के बाद मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाना रेकमेंडेड नहीं है।
- मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को आँखों के आसपास नहीं लगाना चाहिए। अगर गलती से मिनोक्सिडिल सोल्यूशन आपकी आँखों में चला गया है। तो आपको तुरंत ही पानी की मदद से आँखों को धो लेना चाहिए।
- अगर आपके बालों को उड़े हुए काफी साल यानी 2 3 साल से अधिक समय हो चूका है। या अगर आपके सिर के बाल पूरी तरह से उड़ चुके है। और आप बिल्कुल गंजे हो चुके है। तो ऐसे व्यक्तियों के लिए मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को लगाना रेकमेंडेड नहीं है। क्योंकि ऐसे व्यक्तियों में मिनोक्सिडिल सोल्यूशन से अच्छे परिणाम मिलने की संभावना बहुत ही कम होती है।
- अगर मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को 6 महीने लगातार लगाने के बाद भी बालों की ग्रोथ में कोई इंप्रूवमेंट नहीं होता है। तो ऐसे व्यक्तियों को मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को नहीं लगाना चाहिए।
- मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को किसी दूसरे हेयर ऑयल में मिला कर नहीं लगाना चाहिए। सिर की त्वचा पर कोई घाव होने पर या सिर की त्वचा में कोई इन्फेक्शन होने पर मिनोक्सिडिल सोल्यूशन को नहीं लगाना चाहिए।