सेट्रिज़िन टैबलेट के उपयोग व जानकारी
सेट्रिज़िन टैबलेट एक एंटीहिस्टामिन ड्रग क्लास की दवा है। जिसका उपयोग सामान्य जुकाम, नजला और एलर्जी के लक्षणों से राहत पाने के लिए किया जाता है। एलर्जी या नजला के लक्षण जैसे नाक से पानी बहना, आँखों से पानी आना, आंख, नाक या गले में खुजली होना, छींक आना और शरीर पर कहीं खुजली होने पर आदि लक्षणो से राहत पाने के लिए सेट्रिज़िन टैबलेट का उपयोग किया जाता है। कभी कभी डॉक्टर त्वचा पर रैशेस होने पर भी सेट्रिज़िन टैबलेट को लेने की सलाह दे सकता है।
सेट्रिज़िन एक सॉल्ट नेम है। सेट्रिज़िन टैबलेट को अलेरिड और ओकासेट आदि ब्रैंड नेम से भी जाना जाता है। सेट्रिज़िन टैबलेट 5 एमजी और 10 एमजी की स्ट्रेंथ में अवेलेबल है।
सेट्रिज़िन टैबलेट की डोज़ व इस्तेमाल करने का तरीका
सेट्रिज़िन टैबलेट को खाना खाने से पहले भी लिया जा सकता है। और खाना खाने के बाद भी लिया जा सकता है। 12 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादातर व्यक्तियों को डॉक्टर सेट्रिज़िन 5 एमजी टैबलेट को दिन में दो बार या सेट्रिज़िन 10 एमजी टैबलेट को दिन में एक बार लेने की सलाह देते है। सेट्रिज़िन टैबलेट की डोजॅ उम्र, शरीर के वजन और बीमारी की गंभीरता के आधार पर कुछ व्यक्तियों में इससे अलग भी हो सकती है। इसलिए आपको सेट्रिज़िन टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
साइड इफेक्ट्स
वैसे तो ज्यादातर व्यक्तियों में सेट्रिज़िन टैबलेट की वजह से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते है। लेकिन कुछ परसेंट व्यक्तियों में सेट्रिज़िन टैबलेट की वजह से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हो सकते है। जैसे मुँह में सूखापन, सिरदर्द होना, शरीर में थकान होना, नींद अधिक आना और उल्टी आने का मन होना आदि साइड इफेक्ट्स सेट्रिज़िन टैबलेट की वजह से हो सकते है। अगर आपको सेट्रिज़िन टैबलेट को लेने के बाद कोई भी असामान्य लक्षण होता है। तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
सावधानियां
- सेट्रिज़िन टैबलेट के साथ आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। और सेट्रिज़िन टैबलेट को लेने के बाद ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। और ऐसी मशीनों पर काम भी नहीं करना चाहिए। जिन पर काम करने के लिए अधिक मानसिक सतर्कता की आवश्यकता होती है। क्योंकि सेट्रिज़िन टैबलेट को लेने के बाद कुछ व्यक्तियों को नींद आ सकती है।
- अगर किसी व्यक्ति को सेट्रिज़िन टैबलेट या इसके किसी भी इंग्रीडेंट से एलर्जी है। तो ऐसे व्यक्तियों को सेट्रिज़िन टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। और ऐसे व्यक्तियों को इसके बारे में डॉक्टर को भी बताना चाहिए।
क्या प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए सेट्रिज़िन टैबलेट का सेवन सुरक्षित है?
वैसे सेट्रिज़िन टैबलेट प्रेगनेंट महिलाओं और गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुँचाती है। लेकिन प्रेगनेंट महिलाओं को डॉक्टर सेट्रिज़िन टैबलेट को लेने की सलाह तभी देते है। जब सेट्रिज़िन टैबलेट का देना बहुत ही जरुरी हो। और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए सेट्रिज़िन टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित है। लेकिन प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं को सेट्रिज़िन टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। और डॉक्टर की सलाह के बिना प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं को सेट्रिज़िन टैबलेट को नहीं लेना चाहिए।
Salt Composition - Cetirizine
Drug Class - Antihistamines
Pregnancy Category - B
Brand Name(s) - Okacet, Cetcip, Alerid
Dosage Forms & Strengths - 5 mg, 10 mg
Tags
Antihistamines