Betahistine Tablet in Hindi - बीटाहिस्टिन टैबलेट की जानकारी, उपयोग, लाभ, फायदे, साइड इफेक्ट्स व सावधानियां

बीटाहिस्टिन टैबलेट के उपयोग व जानकारी 

Betahistine Tablet

बीटाहिस्टिन टैबलेट का उपयोग चक्कर आने की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा बीटाहिस्टिन टैबलेट का उपयोग Meniere's डिजीज होने पर भी किया जाता है। Meniere's डिजीज कान का एक डिसऑर्डर है। जिसमें व्यक्ति को कानो में कुछ बजने की आवाज आना, कानों की सुनने की क्षमता का कम होना और चक्कर आना आदि लक्षण Meniere's डिजीज होने पर हो सकते है। Meniere's डिजीज आमतौर पर एक कान को ही प्रभावित करता है। लेकिन धीरे-धीरे बाद में दोनों कान भी प्रभावित हो सकते है। बीटाहिस्टिन एक सॉल्ट नेम है। बीटाहिस्टिन टैबलेट को Vertin और Vertistar आदि ब्रैन्ड नेम से भी जाना जाता है। बीटाहिस्टिन टैबलेट 8 एमजी, 16 एमजी, 24 एमजी व 48 एमजी की स्ट्रेंथ में अवेलेबल है। 

बीटाहिस्टिन टैबलेट की डोज़ व इस्तेमाल करने का तरीका 

बीटाहिस्टिन टैबलेट को खाना खाने के बाद लेना रेकमेंडेड होता है। आमतौर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादातर व्यक्तियों को डॉक्टर बीटाहिस्टिन 8 एमजी टैबलेट को दिन में 3 बार लेने की सलाह देते है। बीमारी की गंभीरता ज्यादा होने पर डॉक्टर बीटाहिस्टिन 16 एमजी टैबलेट को भी दिन में तीन बार भी लेने की सलाह दे सकते है। बीटाहिस्टिन 24 एमजी टैबलेट को डॉक्टर दिन में एक बार लेने की सलाह देते है। बीटाहिस्टिन टैबलेट की खुराक उम्र, शरीर के वजन और बीमारी की गंभीरता के आधार पर कुछ व्यक्तियों में इससे अलग भी हो सकती है। इसलिए आपको बीटाहिस्टिन टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। और डॉक्टर की सलाह के बिना बीटाहिस्टिन टैबलेट को नहीं लेना चाहिए। 

साइड इफेक्ट्स 

वैसे तो ज्यादातर व्यक्तियों में बीटाहिस्टिन टैबलेट की वजह से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते है। लेकिन कुछ परसेंट व्यक्तियों में बीटाहिस्टिन टैबलेट की वजह से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हो सकते है। जैसे बदहजमी, सिरदर्द, उल्टी आने का मन होना और पेट में दर्द हो सकता है। बीटाहिस्टिन टैबलेट की वजह से ये साइड इफेक्ट्स ज्यादातर तभी होते है। जब बीटाहिस्टिन टैबलेट का सेवन खाली पेट किया जाता है। इसलिए बीटाहिस्टिन टैबलेट को खाना खाने के बाद ही लेना रेकमेंडेड होता है। 

सावधानियां 

  • अस्थमा होने पर और पेट में अल्सर होने पर बीटाहिस्टिन टैबलेट को लेना रेकमेंडेड नहीं होता है। इसलिए इन कंडीशंस में डॉक्टर की सलाह के बिना बीटाहिस्टिन टैबलेट को नहीं लेना चाहिए।
  • 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बीटाहिस्टिन टैबलेट को देना रेकमेंडेड नहीं है। इसलिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बीटाहिस्टिन टैबलेट को डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं देना चाहिए।
  • अगर किसी व्यक्ति को बीटाहिस्टिन टैबलेट या इसके किसी भी इंग्रीडेंट से एलर्जी है। तो ऐसे व्यक्तियों को बीटाहिस्टिन टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। और ऐसे व्यक्तियों को इसके बारे में डॉक्टर को भी बताना चाहिए।

क्या गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए बीटाहिस्टिन टैबलेट का सेवन सुरक्षित है?

प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए बीटाहिस्टिन टैबलेट का सेवन करना रेकमेंडेड नहीं हैं। इसलिए प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं को बीटाहिस्टिन टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। और डॉक्टर की सलाह के बिना प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं को बीटाहिस्टिन टैबलेट को नहीं लेना चाहिए। 


Salt Composition - Betahistine

Drug Class - Antivertigo Drug

Pregnancy Category - B

Brand Name(s)  - Vertin, Vertistar, Betavert

Dosage Forms & Strengths - 8 mg, 16 mg, 24 mg, 48 mg

Post a Comment

Let us know what you think about this post. Please submit your feedback in the comment section.

Previous Post Next Post