Contiflo icon Tablet in Hindi - कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट की जानकारी, उपयोग, लाभ, फायदे, साइड इफेक्ट्स व सावधानियां

 
Contiflo icon Tablet
कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट के उपयोग व जानकारी

कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट अल्फा ब्लॉकर ड्रग क्लास की एक दवा है। जिसका उपयोग पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज ज्यादा होने पर किया जाता है। पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज ज्यादा होने को मेडिकल भाषा में बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया या बीपीएच भी कहते है।

पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज ज्यादा होने की वजह से बार-बार पेशाब के लिए जाना, पेशाब को थोड़ी देर भी न रोक पाना, रात को बार-बार पेशाब करने के लिए उठना, पेशाब की थैली को पूरी तरह से खाली न कर पाना, पेशाब की धार का कम होना, पेशाब करने में परेशानी या दर्द होना, पेशाब में खून आना, रुक-रुक कर पेशाब आना और पेशाब करने के बाद भी बूंद-बूंद पेशाब टपकना आदि लक्षण पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज ज्यादा होने की वजह से हो सकते है। 

पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज ज्यादा बढ़ने की वजह से पेशाब का आना पूरी तरह से बंद भी हो सकता है। उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों में प्रोस्टेट का साइज बढ़ना एक सामान्य बात है। और ज्यादा उम्र के व्यक्तियों में प्रोस्टेट का साइज बढ़ने का जोखिम अधिक होता है। कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट पुरुषों में प्रोस्टेट और यूरिन ब्लैडर की मांसपेशियों को रिलैक्स करती है। जिसकी वजह से पुरुषों को पेशाब करने में आसानी हो जाती है। कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट प्रोस्टेट के साइज को कम नहीं करती है। कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट केवल प्रोस्टेट और यूरिन ब्लैडर की मांसपेशियों को रिलैक्स करती है। जिसकी वजह से पुरुषों को पेशाब करने में आसानी हो जाती है।
कॉन्टिफ्लो आइकन एक ब्रैन्ड नेम है। कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट के अंदर सॉल्ट कम्पोजीशन Tamsulosin 0.4 mg होता है।

कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट की डोज़ व इस्तेमाल करने का तरीका

कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट को खाना खाने के 30 मिनट बाद लेना रेकमेंडेड होता है। कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट को हर रोज एक निर्धारित समय पर लेना चाहिए। 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को डॉक्टर कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट को दिन में 1 बार ही लेने की सलाह देते है।

साइड इफेक्ट्स

वैसे तो ज्यादातर व्यक्तियों में कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट की वजह से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते है। लेकिन कुछ परसेंट व्यक्तियों में कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट की वजह से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते है। जैसे सिरदर्द होना, शरीर में थकान व सुस्ती होना, चक्कर आना, सिर घूमने का आभास होना, सर्दी जुकाम होना, नाक का बंद होना, शरीर में कमजोरी होना, कमर में दर्द होना, छाती में दर्द होना, छाती में ज्यादा बलगम बनना,  दस्त होना, गले में खराश या दर्द होना, उल्टी आने का मन होना, आँखों में धुँधलापन होना और नींद अधिक आना आदि साइड इफेक्ट्स कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट की वजह से हो सकते है।

कुछ व्यक्तियों में कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट की वजह से नींद न आने की समस्या भी हो सकती है।  इसके अलावा कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट की वजह से सेक्स करने की इच्छा कम हो सकती है। और सेक्स के दौरान सीमन निकलने की मात्रा भी असामान्य हो सकती है। अगर आपको कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट को लेने के बाद कोई भी असामान्य लक्षण होता है। तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

सावधानियां

  • यदि कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट को लेते समय किसी व्यक्ति के पेनिस में 5 घंटे से अधिक समय तक इरेक्शन रहता है। या इरेक्शन के दौरान पेनिस के अंदर दर्द रहता है। तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। क्योंकि अधिक लंबे समय तक पेनिस के अंदर इरेक्शन रहने की वजह से पेनिस के टिश्यू डैमेज हो सकते है। जिसकी वजह से पेनिस में इरेक्शन का परमानेन्ट लोस्स हो सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट या इसके किसी भी इंग्रीडेंट जैसे Tamsulosin आदि से एलर्जी है। तो ऐसे व्यक्तियों को कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। और ऐसे व्यक्तियों को इसके बारे में डॉक्टर को भी बताना चाहिए।

क्या गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट का सेवन सुरक्षित है?

महिलाओं के लिए कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित व रेकमेंडेड नहीं है। इसलिए महिलाओं को कॉन्टिफ्लो आइकन टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

Salt Composition - Tamsulosin
Drug Class - Alpha Blockers
Pregnancy Category - B
Manufacturer - Sun Pharmaceutical Industries Ltd
Dosage Forms & Strengths - 0.4 mg

Post a Comment

Let us know what you think about this post. Please submit your feedback in the comment section.

Previous Post Next Post