बैक्लोफ ओडी टैबलेट के उपयोग व जानकारी
बैक्लोफ ओडी एक ब्रैन्ड नेम है। बैक्लोफ ओडी टैबलेट के अंदर सॉल्ट कम्पोजीशन बैक्लोफेन होता है। बैक्लोफ ओडी टैबलेट 20 एमजी व 30 एमजी की स्ट्रेंथ में अवेलेबल है।
बैक्लोफ ओडी टैबलेट की डोज़ व इस्तेमाल करने का तरीका
वैसे बैक्लोफ ओडी टैबलेट को खाना खाने से पहले भी लिया जा सकता है। और खाना खाने के बाद भी लिया जा सकता है। लेकिन यदि किसी व्यक्ति को बैक्लोफ ओडी टैबलेट को लेने के बाद उल्टी आना, उल्टी आने का मन होना और पेट में बेचैनी होती है। तो ऐसे व्यक्तियों के लिए बैक्लोफ ओडी टैबलेट को खाना खाने के बाद या दूध के साथ बैक्लोफ ओडी टैबलेट को लेना रेकमेंडेड होता है।
बैक्लोफ ओडी एक extended रिलीज़ टैबलेट है। जो शरीर में धीरे धीरे घुलती है। और extended रिलीज़ दवाओं का असर लंबे समय तक रहता है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को डॉक्टर बैक्लोफ ओडी 20 एमजी या बैक्लोफ ओडी 30 एमजी टैबलेट को दिन में 1 ही बार लेने की सलाह देते है। बैक्लोफ ओडी टैबलेट की डोज़ उम्र, शरीर के वजन और बीमारी की गंभीरता के आधार पर कुछ व्यक्तियों में इससे अलग भी हो सकती है। इसलिए आपको बैक्लोफ ओडी टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
साइड इफेक्ट्स
वैसे तो ज्यादातर व्यक्तियों में बैक्लोफ ओडी टैबलेट की वजह से कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते है। लेकिन कुछ परसेंट व्यक्तियों में बैक्लोफ ओडी टैबलेट की वजह से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते है। जैसे शरीर में थकान व सुस्ती होना, नींद अधिक आना, उल्टी आने का मन होना, सिरदर्द होना, चक्कर आना, त्वचा पर रैशेस, मुँह में सूखापन होना, पसीना अधिक आना और पेशाब के लिए बार बार जाना आदि साइड इफेक्ट्स बैक्लोफ ओडी टैबलेट की वजह से हो सकते है।
अगर आपको बैक्लोफ ओडी टैबलेट को लेने के बाद कोई भी असामान्य लक्षण होता है। तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
सावधानियां
बैक्लोफ ओडी टैबलेट के साथ आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। और बैक्लोफ ओडी टैबलेट को लेने के बाद ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। और ऐसी मशीनों पर काम भी नहीं करना चाहिए। जिन पर काम करने के लिए अधिक मानसिक सतर्कता की आवश्यकता होती है। क्योंकि बैक्लोफ ओडी टैबलेट को लेने के बाद कुछ व्यक्तियों को नींद आ सकती है।
अगर किसी व्यक्ति को बैक्लोफ ओडी टैबलेट या इसके किसी भी इंग्रीडेंट जैसे बैक्लोफेन आदि से एलर्जी है। तो ऐसे व्यक्तियों को बैक्लोफ ओडी टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। और ऐसे व्यक्तियों को इसके बारे में डॉक्टर को भी बताना चाहिए।
क्या गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए बैक्लोफ ओडी टैबलेट का सेवन सुरक्षित है?
गर्भवती महिलाओं के लिए बैक्लोफ ओडी टैबलेट का सेवन करना रेकमेंडेड नहीं हैं। और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए बैक्लोफ ओडी टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित है। इसलिए डॉक्टर जरुरत पड़ने पर स्तनपान करा रही महिलाओं को बैक्लोफ ओडी टैबलेट को लेने की सलाह दे सकता है।
Salt Composition - Baclofen
Drug Class - Skeletal Muscle Relaxants
Pregnancy Category - C
Manufacturer - Intas Pharmaceuticals Ltd
Dosage Forms & Strengths - 20 mg, 30 mg (Extended Release)