अबिक्सीम टैबलेट के उपयोग व जानकारी
अबिक्सीम टैबलेट एक Cephalosporins ड्रग क्लास की एक एनटीबायोटिक दवा है। जिसका उपयोग शरीर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने पर किया जाता है। जैसे फेफड़ों में बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने पर, निमोनिया होने पर, खाँसी होने पर, पेट में इन्फेक्शन होने पर, दांतो या मसूड़ों में इन्फेक्शन होने पर, जोड़ो या हड्डियों में इन्फेक्शन होने पर और कान नाक गले या त्वचा पर इन्फेक्शन होने पर डॉक्टर अबिक्सीम टैबलेट को लेने की सलाह दे सकता है।
इसके अलावा त्वचा पर कोई फोडा फुन्सी होने पर, त्वचा पर कोई घाव होने पर, या त्वचा पर कोई इन्फेक्शन होने पर भी डॉक्टर अबिक्सीम टैबलेट को लेने की सलाह दे सकता है। शरीर में इन्फेक्शन होने पर बुखार हो सकता है। इसलिए बुखार होने पर भी डॉक्टर अबिक्सीम टैबलेट को लेने की सलाह दे सकता है।
इसके अलावा भी बहुत-सी ऐसी कंडीशंस है। जिनमें आपका डॉक्टर आपको अबिक्सीम टैबलेट को लेने की सलाह दे सकता है।
अबिक्सीम एक ब्रैन्ड नेम है। अबिक्सीम टैबलेट के अंदर सॉल्ट कम्पोजीशन सेफीक्सिम होता है। अबिक्सीम टैबलेट 50 एमजी, 100 एमजी व 200 एमजी की स्ट्रेंथ में अवेलेबल है।
अबिक्सीम टैबलेट की डोज़ व इस्तेमाल करने का तरीका
अबिक्सीम टैबलेट को खाना खाने से पहले भी लिया जा सकता है और खाना खाने के बाद भी लिया जा सकता है। 12 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादातर व्यक्तियों को डॉक्टर अबिक्सीम 200 एमजी टैबलेट को दिन में दो बार लेने की सलाह देते है। और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को डॉक्टर डोज़ को शरीर के वजन के हिसाब से 8mg/kg/day के हिसाब से डोज़ को दो समान भागों में बाट कर लेने की सलाह देते है। अबिक्सीम टैबलेट की डोज़ उम्र, शरीर के वजन और इन्फेक्शन की गंभीरता के आधार पर कुछ व्यक्तियों में इससे अलग भी हो सकती है। इसलिए आपको अबिक्सीम टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। अबिक्सीम टैबलेट एक डिस्पर्सिबल टैबलेट है। जो पानी में डालने के बाद अपने आप घुल जाती है। इसलिए अबिक्सीम टैबलेट को एक गिलास में थोड़ा सा पानी ले कर, उसमें डाल कर भी लिया जा सकता है।
सावधानियां
- अबिक्सीम टैबलेट वायरल इन्फेक्शन होने पर जैसे जुखाम या फ्लू होने पर काम नहीं करती है। इसलिए एनटीबायोटिक दवाओं को तभी लेना चाहिए। जब जरुरत हो। बार-बार या बिना जरुरत के एनटीबायोटिक दवाओं को लेने से एनटीबायोटिक रेजिस्टेंस हो सकता है। और एनटीबायोटिक रेजिस्टेंस होने पर वो एनटीबायोटिक दवा आपके शरीर में काम नहीं करेगी। और ऐसी स्थिति में इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए आपके डॉक्टर को दूसरी एनटीबायोटिक दवा देनी पड़ सकती है।
- अगर किसी व्यक्ति को लिवर या किडॅनी की कोई समस्या है। तो ऐसे व्यक्तियों को इसके बारे में डॉक्टर को बताना चाहिए। क्योकि लिवर और किडॅनी की बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों में अबिक्सीम टैबलेट की डोज घटानी पड़ सकती है।
- अगर किसी व्यक्ति को अबिक्सीम टैबलेट या इसके किसी भी इंग्रीडेंट जैसे सेफीक्सिम आदि से एलर्जी है। तो ऐसे व्यक्तियों को अबिक्सीम टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। और ऐसे व्यक्तियों को इसके बारे में डॉक्टर को भी बताना चाहिए।