A-Ret Gel in Hindi - ए-रेट जेल की जानकारी, उपयोग, लाभ, फायदे, साइड इफेक्ट्स व सावधानियां

A-Ret Gel in Hindi
ए-रेट जेल के उपयोग व जानकारी

ए-रेट जेल का उपयोग मुख्य रूप से एक्ने यानि मुँहासो की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा ए-रेट जेल का उपयोग चेहरे पर झुर्रियां होने पर और चेहरे पर दाग-धब्बे होने पर भी किया जाता है। ए-रेट जेल चेहरे पर दाग-धब्बों को कम करके, रंग को साफ़ व गोरा करती है। ए-रेट जेल का उपयोग एक्ने स्कार होने पर, स्ट्रेच मार्क्स होने पर और ओपन पोर्स होने पर भी किया जाता है। इसके अलावा चेहरे पर छोटे-छोटे सफ़ेद दाने होने पर भी ए-रेट जेल का उपयोग किया जाता है। ए-रेट जेल चेहरे की roughness को कम करती है। और चेहरे की त्वचा को स्मूथ बनाती है। 

ए-रेट एक ब्रैन्ड नेम है। ए-रेट जेल के अंदर सॉल्ट कम्पोजीशन ट्रिटिनॉइन होता है। 

ए-रेट जेल की डोज़ व इस्तेमाल करने का तरीका

ज्यादातर व्यक्तियों को डॉक्टर ए-रेट जेल को दिन में एक बार और रात को सोने से पहले लगाने की सलाह देते है। एक मटर के दाने जितनी ए-रेट जेल आपके पुरे चेहरे पर लगाने के लिए काफी होती है। क्योंकि ज्यादा मात्रा में ए-रेट जेल को लगाने से आपकी त्वचा में लालपन, जलन और खुजली हो सकती है। इसलिए ए-रेट जेल की एक पतली लेयर ही चेहरे पर लगानी चाहिए। ए-रेट जेल को लगाने से पहले आपको अपने हाथों व चेहरे को पानी की मदद से अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। और उसके बाद आपको अपने हाथों और चेहरे को एक साफ़ कपडे की मदद से साफ़ कर लेना चाहिए। और चेहरे को कम से कम 20 मिनट अच्छी तरह सुखाने के बाद ए-रेट जेल की एक पतली लेयर चेहरे के प्रभावित एरिया पर लगानी चाहिए। ए-रेट जेल को एक ऊँगली की मदद से हल्के हाथ से फैला कर लगाना चाहिए। और ए-रेट जेल को ज्यादा रगड़ कर नहीं लगाना चाहिए। 

साइड इफेक्ट्स

ए-रेट जेल की वजह से त्वचा में जलन, त्वचा में लालपन, त्वचा में खुजली और त्वचा में सूखापन हो सकता है। अगर आपकी त्वचा में सूखापन ज्यादा होता है। तो आप दिन के समय में वैसलीन या कोई अन्य मॉइस्चराइजर लगा सकते है। ताकि आपकी त्वचा में सूखापन, खुजली, और जलन ज्यादा न हो। इसके अलावा कुछ व्यक्तियों में ए-रेट जेल की वजह से त्वचा की एक पतली लेयर पपड़ी बन कर उतर सकती है। 
अगर आपको ए-रेट जेल को लगाने के बाद कोई भी असामान्य लक्षण होता है। तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। 

सावधानियां 

  • ए-रेट जेल की वजह से त्वचा सूरज की धुप के प्रति बहुत ज्यादा संवेदनशील हो जाती है। इसलिए दिन के समय में सूरज की धुप में जाने से बचना चाहिए। क्योंकि ए-रेट जेल को लगाते समय, ज्यादा देर तक सूरज की धुप में रहने की वजह से त्वचा सूरज की धुप की वजह से डैमेज हो सकती है। और त्वचा का रंग काला भी हो सकता है। अगर आपको किसी कारणवश धुप में जाना भी पड़ता है। तो सूरज की धुप में जाने से पहले आपको अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन को लगाना चाहिए। या आप धुप से बचाव करने के लिए अम्ब्रेला यानी छत्ते का भी प्रयोग कर सकते है।
  • ए-रेट जेल को आँख, नाक और मुँह के किनारों के पास लगाना रेकमेंडेड नहीं होता है। इसलिए ए-रेट जेल को आँख, नाक और मुँह के किनारों के पास नहीं लगाना चाहिए। 
  • शुरुआत में  जब आप ए-रेट जेल को लगाना शुरू करते है। तो शुरुआत के कुछ सप्ताह में आपके चेहरे पर मुँहासो की समस्या कम होने की बजाए ज्यादा हो सकती है। लेकिन ए-रेट जेल को लगातार लगाने के 6 से लेकर 8 सप्ताह बाद ए-रेट जेल के अच्छे परिणाम दिखना शुरू हो जाते है। अगर आपको ए-रेट जेल को 12 सप्ताह लगातार लगाने के बाद भी मुँहासो की समस्या में कोई इम्प्रूवमेंट नहीं दिखता है। तो आपको डॉक्टर से दोबारा परामर्श लेना चाहिए। क्योंकि आपका डॉक्टर आपके ट्रीटमेंट में बदलाव कर सकता है। 
  • ए-रेट जेल को त्वचा पर कोई इन्फेक्शन होने पर, त्वचा पर कोई घाव होने पर लगाना रेकमेंडेड नहीं होता है। इसलिए ए-रेट जेल को घाव के ऊपर या घाव के आस पास नहीं लगाना चाहिए। 
  • 9 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए ए-रेट जेल का उपयोग करना रेकमेंडेड नहीं है। इसलिए 9 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ए-रेट जेल को डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लगाना चाहिए। 
  • अगर किसी व्यक्ति को ए-रेट जेल या इसके किसी भी इंग्रीडेंट जैसे ट्रिटिनॉइन आदि से एलर्जी है। तो ऐसे व्यक्तियों को ए-रेट जेल को नहीं लगाना चाहिए। और इसके बारे में डॉक्टर को भी बताना चाहिए।

क्या गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए ए-रेट जेल को लगाना सुरक्षित है?

प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं के लिए ए-रेट जेल का उपयोग करना सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं को ए-रेट जेल को डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लगाना चाहिए।Salt 

Composition - Tretinoin
Drug Class - Retinoids
Pregnancy Category - C
Manufacturer - A. Menarini India Pvt Ltd
Dosage Forms & Strengths - (0.025% w/w), (0.05% w/w), (0.1% w/w)

Post a Comment

Let us know what you think about this post. Please submit your feedback in the comment section.

Previous Post Next Post